ग्राम घुघुवा(क) में दीवाल फांद कर चोरी का प्रयास, भाजपा कार्यकर्ता के घर में की तोड़फोड़,  क्षेत्र में चोरों का आए दिन आतंक, कारवाही नहीं होने से बेखौफ चोर

पाटन। क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटना हो रही है, क्षेत्र में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, खेतों में चोरी हो या घर, दुकान में चोरी आए दिन की बात हो गई है। बीती सोमवार मंगलवार दरम्यानी रात्रि में ग्राम घुघुवा(क) निवासी प्रशांत शर्मा के घर में बाथरूम जाने के लिए लगभग रात्रि 3.40 बजे उठने पर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद होने पर पड़ोसियों के मदद से दरवाजा खोला गया तब पता चला अज्ञात चोर द्वारा चोरी के उद्देश्य से दीवार फांद कर छत के रास्ते घर में घुस कर घर में सोए हुए लोगों के कमरों को बाहर से बंद करके पूरा घर छान बीन कर तोड़ फोड़ किया गया है, कैमरा को उठा कर ले गए है। अज्ञात चोरों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331(4) एवं 305(a) के तहत पुरानी भिलाई ०३ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।