पंडरिया। ब्लाक के वनांचल में प्रदेश की सीमावर्ती ग्राम तीनगड्डा स्थित जलप्रपात जो करीब 40 फिट की ऊंचाई से गिरता है।यह नाला पकरीपानी से निकलती है जो आगे जाकर मनियारी नदी में मिल जाती है।इसे गोडिन बहरा के नाम से जाना जाता है।यहां जाना अत्यंत दुर्गम है।ब्लाक मुख्यालय से इसकी दूरी करीब 40 किलोमीटर है।
जिसमें करीब 32 किलोमीटर पक्की सड़क है।जिसके बाद 6 किलोमीटर कच्ची सड़क के बाद 2 किलोमीटर पहाड़ी के ढलानों में पगडंडी है।झरने तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है।बाइक व पैदल यहाँ पहुंचा जा सकता है।

पंडरिया से कुकदूर,अधचरा,मध्यप्रदेश के पंडरीपानी होते हुए यहां पहुंचा जा सकता है।स्थानीय निवासी निवासी रैतुराम बैगा ने बताया कि तीनगड्डा तक तेलियापानी लेदरा होते हुए प्रधानमंत्री सड़क स्वीकृत हुआ है,सड़क बनने के बाद यहां पहुंचने में सुविधा होगी।