स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल पाटन में जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन, पाटन एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने स्कूली बच्चों को दिए जागरूकता टिप्स

तोरण साहू (7389384721)

पाटन । पुलिस अधीक्षक दुर्ग अभिषेक पल्लव के निर्देशानुसार आमजनो, महिलाओं, बच्चों, छात्र- छात्राओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल पाटन में यातायात के नियमों का पालन करने, सायबर ठगी, एटीएम फ्राड तथा महिला और बच्चो के विरुद्ध होने वाले अपराध के सम्बन्ध में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे एसडीओपी पाटन देवांश सिंह राठौर ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर सभी को कानून और पुलिस सहायता संबंधी जानकारी दी। छात्र छात्राओं ने बहुत उत्साहित होकर बातें सुनी और विभिन्न सवाल भी पूछे। पाटन एसडीओपी राठौर के द्वारा सभी सवालों का समाधान भी बताया गया। एसडीओपी देवांश सिंह राठौर के दिए जानकारियों से खुश होकर बच्चों ने फायर सैफ्टी के सम्बन्ध में अलग से क्लास हेतु अनुरोध किया। इस दौरान स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल के प्राचार्य एवं स्टॉफ सहित 200 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।