पाटन । आज पाटन के शासकीय कन्या विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन देवांश सिंह राठौर के द्वारा पाटन के कन्या हाई स्कूल में स्कूली बच्चों को कानून के संबंध में अवगत कराया गया। इस दौरान बच्चों को महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड, सोशल मीडिया व्हाट्सएप फेसबुक के प्रयोग के समय सावधानी रखने सिक्योरिटी फीचर के संबंध में ,एटीएम फ्रॉड, यातायात संबंधी नियम, गुड टच बैड टच, के संबंध में अवगत कराया गया, साथ ही अभिव्यक्ति ऐप ,डायल 112, 108 के संबंध में जानकारी दी गई l जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी पाटन शिवानंद तिवारी, थाना प्रभारी अमलेश्वर राजेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।

- August 17, 2022