शा. पूर्व मा. शाला मटिया में चलाया गया जागरूकता अभियान

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग समाजकार्य विभाग के तत्वाधान ने ग्राम मटिया में विभिन्न प्रकार से जागरूकता अभियान चलाया गया सर्वप्रथम शा पुर्व मा शाला मटिया के स्कूली बच्चो के साथ जल संरक्षण से संबंधित जागरुकता रैली निकाला गया जिसका उद्देशय वर्तमान समय मे जल के समस्या को देखते हुए समय रहते जल के उचित समाधान करना है ताकि आने वाले समय मे हमे पानी के महत्व को समझ कर जल संरक्षण किया जा सके।


मैडम पुष्पा चौधरी के मार्गदर्शन मे कबाड़ से जुगाड़ बनाने का बहुत ही अच्छा जानकारी प्रदान किया गया ।जो बहुत ही सहारणीय संदेश रहा। तो वही शासकीय महाविधालय अर्जुन्दा से आऐ सहायक प्राध्यापक डा अरुणा साव मैडम ने महिला समूह के महिलाओ और सभी विद्यार्थियों को बिहान समूह के बारे मे सरकारी योजना के बारे मे जानकारी दी , कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधी के रूप मे धारा पंकज चौधरी जनपद सदस्य ने कैरियर गाईडेंस से संबंधित एवं समाजिक चेतना जागरुकता के महत्व को परिभाषित किऐ ।

मटिया स्वास्थय केंद्र का अवलोकन किया गया जंहा पर CHO डा – अराधना साहू द्वारा स्वास्थय संबंधीत जानकारी दिया गया ।पंचायत भवन मे FLCR मैडम द्वारा बिहान समूह के महिलाओ को योजनाओ के बारे मे महिला संगठन बनाकर स्व रोजगार के साथ सरकारी सहायता कि विस्तृत जानकारी दिए। साथ हि msw के छात्र छात्राओ के माध्यम से खेल का आयोजन किऐ जिसमे गांव के महिलाओ ने मोमबत्ती जलाना और कुर्सी दौंड मे सफलतापूर्वक भाग लिए और अंत मे खेल के विजेताओ को सरपंच प्रतिनिधि पंकज चौधरी एवं सहायक प्राध्यापक ढाल सिंह साहू के द्वारा पुरस्कार प्रदान कर कार्यक्रम का समापन किया गया , जिसमे शैलदेवी महाविधालय के समाज कार्य विभाग से छात्र इस अवसर विनय कुमार ,चंद्रशेखर , डामन ,विकास ,नम्रता , नेहा आरती सभी उपस्थित थे।