ग्राम कातरो में जागरूकता अभियान चलाया सर्वप्रथम स्कूली बच्चों के साथ नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकालकर गलियों का भ्रमण किया

अंडा।  शैलदेवी महाविद्यालय अंडा दुर्ग समाजकार्य विभाग के छात्र छात्राओं ने क्षेत्रीय कार्य के दौरान नेहरू युवा केंद्र दुर्ग  के तत्वाधान  में   ग्राम कातरो में जागरूकता अभियान चलाया सर्वप्रथम स्कूली बच्चों के साथ नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकालकर गलियों का भ्रमण किया तत्पश्चात ग्राम में  सांस्कृतिक  कार्यकम एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल   बचाओ और पेड़ बचाओ अभियान पर लोगों को जागरूक किया और लोगों को जल और पेड़ बचाने के लिए प्रेरित किया कार्यकम में मुख्यातिथि सरपंच जितेंद्र सोनी एवं सहायक प्राध्यापक ढाल सिंह साहू उपस्थित रहे जितेंद्र सिंह जी ने कहा कि आज जल की समस्या बहुत ही व्यापक समस्या बन गई है और दिनप्रतिदिन समस्या बढ़ती जा रही है इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है  इस अवसर पर काजल , वैष्णवी साहू,नम्रता,नेहा,कांति,संध्या, शुभांक,मुकेश,उमेंद्र,विनय, उपासना,प्रीति,नीरा, डोमेश्वरी,गीतांजलि, रामसिंग, डामन, लीकेश्वर,जितेश,चंद्रशेखर,मोहिनी,पार्वती,निधि,पुष्पलता सहित ग्रामीण जन उपस्थित थे।