राजेन्द्र साहू
दुर्ग ग्रामीण । कोविड 19 संक्रमण काल की विकट परिस्थिति ने लोगो को एक ओर जहां मानसिक ,शारीरिक और आर्थिक रूप से परेशान किया है वहीं इस काल ने मनुष्य को स्वयं व परिवार को समझने का मौका भी दिया है ।इस विपरीत परिस्थिति में भी बच्चो के साथ व्यवहार कैसा हो जिससे इनमें शारीरिक ,मानसिक ,बौद्धिक एवं सामाजिक विकास की बेहतर नीव रखी जा सकी इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सजग कार्यक्रम के तहत ऑडियो सुनाने व समझाने का कार्य गृह भेट तथा सोशल मीडिया के माध्यम से कर रही है । अजय कुमार साहू बाल विकास परियोजना अधिकारी दुर्ग ग्रामीण ने बताया कि कोरोना संक्रमण का प्रभाव बड़ो के साथ साथ बच्चो के मनःस्थिति पर पड़ रहा है पालकों और बच्चो में बेहतर तालमेल हो सके तथा पालकों के व्यवहार में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके इस हेतु 30 दिसंबर 2020 को सभी 221 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ की सजग कार्यक्रम के 1 से लेकर 28 तक की ऑडियो कड़ी को और गहराई से समझने तथा वर्तमान में इस ऑडियो को सुनने और समझने के बाद पालकों के व्यवहार में क्या परिवर्तन आया है इस विषय पर कार्यकर्ताओ के संग सजग चौपाल का आयोजन किया गया ।
