शहीद डोमेश्वर शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर भरर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन


जामगांव आर।  शहीद डोमेश्वर साहू शासकीय महाविद्यालय जामगांव आर भरर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में डॉ अरुणेन्द्र कुमार तिवारी ने विद्यार्थियों को पुरानी शिक्षण पद्धति से अलग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों जैसे सेमेस्टर प्रणाली, क्रेडिट पद्धति, बहुसंकाय प्रणाली, मल्टीपल एंट्री एग्जिट प्रणाली, मूल्यवृद्धि पाठ्यक्रम, योग्यता वृद्धि पाठ्यक्रम के बारे मे बताया।

एन ई पी प्रभारी डॉक्टर सन्तोष कुमार पाण्डे ने विद्यार्थियों को सतत् आंतरिक मूल्यांकन, महाविद्यालय के एसईसी पूल की जानकारी प्रदान करते हुए, अंत सेमेस्टर परीक्षा पैटर्न के बारे में जानकारी देते हुए, अंक के अनुसार प्रश्नोत्तर की सलाह दी। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शिखा अग्रवाल ने विद्यार्थियों को सतत् आंतरिक मूल्यांकन में उपस्थिति को अत्यावश्यक बताते हुए, प्रश्नोत्तरी के माध्यम से विद्यार्थियों की जागरूकता का परीक्षण किया।

उन्होंने योग्यता वृद्धि के लिए मूल विषय से अलग एस ई सी पाठ्यक्रम का चुनाव करने की सलाह दी, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रावधानों को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। प्रो. नीता कुंभारे ने विद्यार्थियों को कार्यक्रमों में सहभागिता को व्यक्तित्व निर्माण के लिए आवश्यक बताया, प्रो रजनीश तिवारी ने अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ आबिद हसन खान ने होली की शुभकामनाएं देते आपसी सहयोग, भाईचारा को जीवन में आगे बढ़ने की सीढ़ी बताया। कार्यक्रम में मनीष साहू, डॉ लता मार्कण्डेय, मेजराम जोशी सहित 200 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित रहे।