विश्व पर्यावरण दिवस पर जशपुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन,जशपुर वन मंडल अन्तर्गत पर्यटन स्थल रानीदाह जलप्रपात में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित,चलाया गया सफाई अभियान, वृक्षारोपण कर दिया जागरूकता का संदेश

जशपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज जशपुर वन मंडल अंतर्गत पर्यटन स्थल रानीदाह जलप्रपात में जागरूकता वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां रानीदाह जलप्रपात के सम्पूर्ण क्षेत्रों में प्लास्टिक एवं अन्य गंदगी की साफ सफाई कर प्लास्टिक मुक्त किया गया। नदी के किनारे साफ-सफाई कर वृक्षारोपण कार्य समिति एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया एवं समिति तथा ग्रामीणों को पर्यटन स्थल को साफ एवं प्लास्टिक मुक्त रखने हेतु अनुरोध किया गया तथा शपथ भी दिलाई गई। आयोजित कार्यक्रम में वन मण्डल पदाधिकारी जशपुर, प्रशिक्षु वन मण्डल पदाधिकारी एवं उपवन मंडल पदाधिकारी जशपुर, उपवन मंडल पदाधिकारी कुनकुरी, वन परिक्षेत्राधिकारी जशपुर, काष्ठागार पदाधिकारी गम्हरिया, वन अमला, कार्यालयीन कर्मचारी, गुलाब महिला स्व-सहायता समूह, बजरंग महिला स्व-सहायता समूह, एवं सरपंच सचिव उपस्थित रहे।