ममता यादव
पाटन। गांव में बिक रही अवैध शराब बिक्री के कारण लगातार गांव में युवाओं में मारपीट, चौक चौराहों पर शराबियो का जमघट जिसके कारण शाम होते ही गांव की बेटियों वा महिलाओं का घर से निकलना दुभर हो गया है। आज पाटन ब्लॉक के ग्राम गुजरा में महिलाओं सहित पुरुषों का सब्र का बांध आखिर टूट ही गया। ग्राम में बिक रही अवैध शराब व गांजा के कारण गांव के युवाओं का भविष्य खराब हो रहा है । नशा के कारण दिन भर गांव का मौहाल भी खराब हो रहा हैं। गांव की महिलाए पुलिस को नामजद बताया है कि गांव में कौन कौन अवैध शराब बेचते है। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। महिलाए ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ पंचगण महिला से सहायता समूह के सदस्य के साथ ग्रामीण महिलाएं आज एक साथ अपने घरों से निकालकर अवैध शराब बिक्री के खिलाफ विरोध दर्ज कराते गांव में रैली निकाली। महिलाओं के गांव में रैली की खबर लगते ही पुलिस भी पहुंच गई हैं।
