पुराना बाजार पाटन में खुल रही Axis Bank की शाखा….30 नवम्बर को होगा शुभारंभ

पाटन।राजीव चौक पुराना बाजार पाटन में axis Bank की नई शाखा खुलने जा रही है.शाखा का उदघाटन पाटन के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में होगा।साथ ही बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे।

विदित है कि पुराना बाजार क्षेत्र पाटन का प्रमुख व्यवसाई केंद्र है और वहां बैंक नहीं होने से किसानों और व्यापारियों को परेशानी होती थी नई शाखा खुलने से व्यापारियों किसानों एवं आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त है।