दुर्ग।भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन में एक आयुर्वेदिक डॉक्टर ने अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक डॉ बीके राठौर कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के पुरी गांव में पदस्थ थे। कुछ दिन पूर्व एक आदिवासी युवती के साथ डॉक्टर का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इसके बाद वे दो दिन पहले अपने भिलाई अपने घर वापस आ हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
बीती रात को डॉक्टर ने अपने घर के खिड़की में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही शव को पीएम कलिए भेज दिया। पुलिस को जांच के दौरान डॉक्टर के कमरे से सुसाइडल नोट मिला है जिसमे वायरल वीडियो से आहत होकर आत्महत्या करने का जिक्र है। मृतक डॉक्टर का एक युवती के संग आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। डॉक्टर परेशान होकर दो दिन पहले भिलाई आ गए थे। संभवतः डॉ राठौर ने चारामा से भिलाई आकर बदमानी के डर से आत्मघाती कदम उठाने बात सामने आ रही है।

- May 19, 2025
आयुर्वेदिक डॉक्टर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने से थे आहत
- by Ruchi Verma