IPL 2025
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने शनिवार को शानदार प्रदर्शन किया और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन को पीछे छोड़ दिया।

आयुष म्हात्रे ने बनाया रिकॉर्ड
युवा बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ 94 रनों की बनाकर आउट हुए। हालांकि, छह रन से वह शतक से चूक गए। इससे पहले उन्होंने 25 गेंदों में मौजूदा सत्र का पहला अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह आईपीएल में अर्धशतक जड़ने वाले तीसरे युवा बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 17 साल 291 दिन की उम्र में पचासा जड़ा।
आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज
बल्लेबाज उम्र
वैभव सूर्यवंशी14 साल 32 दिन
रियान पराग17 साल 175 दिन
आयुष म्हात्रे17 साल 291 दिन
संजू सैमसन18 साल 169 दिन