भिलाई नगर।गुरु घासीदास सेवा समिति सेक्टर 6 भिलाई का बहुप्रतीक्षित चुनाव रविवार को सम्पन्न हुआ।जिसमें अध्यक्ष के रूप में बी एल कुर्रे निर्वाचित हुए है।समिति में उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला भास्कर महासचिव एन आर गिलहरे कोषाध्यक्ष रामचंद्र देशलहरा सह सचिव दिवाकर गायकवाड़, टेकराम बंजारे राजेंद्र महिलांग पदाधिकारी निर्वाचित हुए है। कार्यकारी सदस्य के रूप में एस आर नवरंगे रुपेश बारले त्रिलोचन डहरिया शंभुलाल डहरिया सतीश डहारे किशोर भारद्वाज श्रीमती सागर टंडन मनबोधी कुर्रे योगेश्वर चतुर्वेदी नोहर सिंह कुर्रे कैलाश चतुर्वेदी श्रीमती उषा देशलहरा बिसाहू राम बघेल श्रीमती भामिनी बंजारे निर्वाचित हुए हैं।
