शैलदेवी महाविद्यालय में इस सत्र से बी.लिब व एम.एस.सी. (रसायन तथा कम्प्यूटर साइंस) की कक्षाएं प्रारंभ

अंडा। शैलदेवी महाविद्यालय अंडा, दुर्ग में सत्र 2024-25 से नया कोर्स बी.लिब व एम.एस.सी. (रसायन तथा कम्प्यूटर साइंस) प्रारंभ हो रहा है।
उल्लेखनीय है कि शैलदेवी महाविद्यालय दुर्ग ग्रामीण अंचल का एक नैक ‘ए’ ग्रेड प्राप्त उत्कृष्ट महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में बी.ए, बी.कॉम, बी.एस.सी, एम.एस.सी, एम.कॉम के साथ ही बी.सी.ए, डी.सी.ए, पीजीडीसीए, एम.एस.डब्ल्यू, पीजी डिप्लोमा इन योगा, बी.लिब जैसे रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम संचालित होते हैं।

शिक्षा संकाय के अन्तर्गत बी.एड, डी.एल.एड, बी.एस.सी बी.एड. की कक्षाएं भी महाविद्यालय में संचालित होती है। महाविद्यालय में अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला के साथ ही वातानुकुलित कम्प्यूटर लैब है तथा खेलकूद के लिए विस्तृत मैदान के साथ ओपन जिम एवं इनडोर गेम की व्यवस्था भी है।

महाविद्यालय में सभी प्रकार के शासकीय/गैर-शासकीय छात्रवृत्ति की भी सुविधा है। दूर के विद्यार्थियों के लिए कॉलेज बस की व्यवस्था भी की गई है साथ ही महाविद्यालय परिसर में ही महिला छात्रावास तथा कैम्पस के बाहर पुरूष छात्रावास एवं कैंटीन/मेस की सुविधा भी उपलब्ध है।