नंदिनी अहिवारा।ग्राम मिनी गिरौदपुरी धाम गिरहोला में परम पूज्य संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास बाबा की जयंती मनाई गई जैतखाम में पूजा अर्चना कर फलों चढ़ाया गया बाबा घासीदास का जन्म ऐसे समय में हुआ जब समाज में छुआछूत उच्च नीच चरम पर था बाबा ने ऐसे समय में समाज को एकता भाईचारे तथा समर सत्ता का संदेश दिया बाबा की सत्य के प्रति अटूट आस्था की वजह से ही इन्होंने बचपन में चमत्कार दिखाए। आयोजन में प्रमुख के रूप से पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना जिला महामंत्री नटवर ताम्रकार नगर के गणमान्य पवन जैन लक्ष्मण छतरी सुनीता यादव संजय टंडन चंद्रिका टंडन संतोष सोनी गजेंद्र सत्यनारायण कृत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।