पाटन। ग्राम औरी (छोटे) भिलाई-3, में परमपूज्य – दिव्य पुरुष त्यागमूर्ति, युग प्रवर्तक, युग पुरुष, सतनाम के प्रवर्तक परमपूज्य गुरु घासीदास बाबा की 266 वी जयंती एवं मंडाई मेला समारोह दिनांक 19.12.2022, दिन सोमवार को कार्यक्रम रखा गया है।
कार्यक्रम दोप. 12 बजे से शाम 4 बजे तक ध्वजारोहण एवं पंथी नृत्य शाम 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक होगा मंडई मेला

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैतन्य बघेल ,आशीष वर्मा (OSD छ.ग.मुख्यमंत्री) अध्यक्षता महेन्द्र वर्मा विशेष अतिथि दिनेश टंडन ललित सिंहा दिलीप टंडन होंगे।
रात्रि 10 बजे छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम मया के संदेश (उर्वशी साहू) दुर्ग रायपुर नाका (छ.ग.) का आयोजन होगा।
