घटुला में संविधान दिवस पर बाबा साहब अम्बेडकर को किये याद

मौर्यधवज सेन

नगरी/सिहावा, बेलरगांव । ग्राम घटुला में 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की तैलचित्र व संविधान के प्रति की माल्यार्पण कर पूजन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को संविधान की मूल भावना की रक्षा हेतु व कर्तव्य के पालन हेतु शपथ दिलाया गया साथ उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान से मूलभूत अधिकार व सामाजिक समरसता, समानता के अधिकार के कारण सभी समाज आज उत्तरोत्तर विकास कर रहा है कार्यक्रम के समापन पर आभार प्रदर्शन सरपंच संघ के अध्यक्ष राजू सोम ने किया इस अवसर पर जनपद सदस्य कविता पवार ,उपसरपंच मोनू साहू, ईश्वर पवार ,वेद राम साहू ,वादिनी देवांगन, भोलाराम साहू, कीर्ति साहू , कैलाश कुंजाम ,रेवाराम साहू ,हेमंत कौशिक ,शंकर सेन,विक्की नाग , झानेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।