प्राथमिक शाला डाबरी में बाबा साहब भीमराव अम्बेडर की मनाई गई पुण्यतिथि

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया-ब्लाक के ग्राम डाबरी स्थित प्राथमिक शाला में 6 दिसम्बर को भारत माता के महान सपूत बाबा साहब भीमराव अम्बेडर की पुण्यतिथि मनायी गयी। इस अवसर पर बाबा की तैल चित्र पर पुष्प अर्पण कर आरती की गई ।कार्यक्रम में शाला के प्रधानपाठक होरीलाल गबेल ने बाबा साहब के जीवन यात्रा में आये संघर्ष की गाथा को बच्चों को बताया ।श्री गबेल ने कहा बाबा के सपना को पूरा,समाज को शिक्षित व भारत को एकता के सूत्र में बांधकर किया जा सकता है ।बाबा ने छुआछूत जैसे सामाजिक बुराई को कैंसर से भी खतरनाक बताया है। बाबा एक समर्थ और संगठित भारत के लिए जीवन पर्यन्त कार्य करते रहे।शिक्षक संजय चतुर्वेदी ने कहा बाबा का जीवन हम सबके लिये प्रेरणादायी है।शाला परिसर भारत रत्न बाबा साहब अमर रहे व बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जय के नारों से गूंज उठा।इस अवसर पर शाला के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।