कामधेनू विश्वविद्यालय के द्वारा बैकयार्ड जागरुकता शिविर का आयोजन (मुर्गी पालन) असोगा में संपन्न हुआ

पाटन।दाऊ वासुदेव चंद्रकार कामधेनू विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग के तत्वाधान में भारत सरकार द्वारा अनूसूचित जाति वर्ग के आर्थिक विकास और इन वर्गों के व्यक्तियों , समूह की महिलाओं युवको को रोज़गार उपलब्ध करा कर ससक्त आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर जागरुकता शिविर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं पुरुषो युवको को प्रशिक्षण देकर प्रति हितग्रहियो को 150 से लेकर 200 देशी मुर्गी के बच्चे, दाना (आहार)बिल्कुल निःशुल्क प्रदान करने और रख रखाव चिकित्सा,उपचार, दाना पानी की उपकरण इत्यादि के संबंध में शिविर आयोजित कर विस्तार से जानकारी दिया गया

इस अवसर पर इस अवसर पर कुलपति डॉ आर आर बी सिंह के मार्ग दर्शन एवम निदेशक विस्तार डॉ संजय शाक्य के निर्देशन में एक दिवशीय बैकयार्ड कुक्कुट पालन हेतू जागरुकता शिविर सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन पाटन ब्लाक के असोगा गांव के सतनाम भवन में आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के वित्तीय सहयोग से किया गया को की अनुसुचित जाति उप योजना का ही एक अंग है । इस शिविर में अनूसूचित जाति समुदाय से इस ग्राम के लगभग 25 हितग्रहीयो का चयन किया गया।

निकट भविष्य में इन हितग्राहियों को लगभग 150से 200नग उन्नत बैकयार्ड किस्म के चुजे 100किलो ग्राम चुजा आहार , फीडर ड्रिकर इत्यादि उपकरणों सहित प्रति यूनिट प्रदाय किए जाएंगे आगामी माह में सभी हितग्राहियों पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण भी विश्व विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख रुप से अन्वेषक डॉ राजकुमार गढ़पाइले , डॉ निशिमा सिंह , डॉ महताब परमार , डॉओपी दिनानी, डॉ अंकित गुप्ता डॉ टिकेश्वर, डॉ क्षितिज द्वेवेदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वरिष्ट समाज सेवी राजेन्द्र बघेल प्रमुख रुप से बतौर अतिथि उपस्थित रहे इस अवसर पर ग्रामीण जन प्रायुष बघेल भार्गव देशलहरे चोवा राम गायकवाड खोरबहारा मार्कण्डे
चैनू जोशी ललित मारकंडे किरण महिलवार नादित मारकंडे धनंजय देशलहर ऊषा देवी पार्वती, पवन खिलाड़ी देवबती रातरे , रामकली बघेल परमिला मधुकर राकेश मारकंडे सोनू कोसरे दिलीप दिगेश्वरी टंडन, संगीता , हिमांशु कोशरिया इत्यादि अनूसूचित जाति वर्ग के व्यक्ति शामिल हुए।