बागबाहरा : क्वाटर के अंदर मिली पति पत्नी और दो बच्चों की लाश,सामुहिक आत्महत्या की आशंका

महासमुंद। जिले से दिल दहला देने वाला मामला समाने आ रहा है, यहां बागबाहरा के शासकीय क्वाटर में सामूहिक आत्महत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने की सामूहिक आत्महत्या कर ली है। मृतकों में बसंत पटेल (पति) , भारती पटेल (पत्नी), बेटी सेजल एवं बेटा कियांश है।

जानकारी के मुताबिक हाउसिंग बोर्ड कालोनी में बसंत पटेल का परिवार निवास करता था। कल शाम के बाद से ही घर का दरवाजा काफी समय तक नही खुलने पर आस पड़ोस के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम ने अंदर जाकर देखा तो बसंत पटेल की लाश फांसी के फंदे पर लटक रही थी। वहीं उसकी पत्नी भारती पटेल, 11 साल की बेटी सेजल और 4 साल का बेटा कियांश पटेल की लाश घर के कमरे में पड़ी हुई थी।