पाटन। लोक सभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में हिंदू धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले को लेकर आज पाटन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया। यह पुतला दहन कार्यक्रम विश्व हिंदू परिषद प्रखंड पाटन, बजरंग दल एवं श्री राम जी की सेना पाटन के द्वारा की गई । स्वामी आत्मानंद चौक पर पुतला दहन किया गया। पुतला को बुझाने के लिए पुलिस पानी लेकर पहुंचा लेकिन कार्यकर्ता चलते पुतला को लेकर भागते रहे। इस अवसर पर राधे यादव, वागेश वासाशंकर, अनिकेत मिश्रा, आलोक , सागर सोनी, नितेश, आदित्य, नन्हा वर्मा, नारायण पटेल, गुलशन सोनी, सहित अन्य मौजूद रहे।
![](https://cgmitan.com/wp-content/uploads/2024/07/IMG-20240702-WA0037.jpg)
- July 2, 2024
बजरंग दल और श्रीराम जी की सेना पाटन ने जलाया कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पुतला, संसद में हिंदू को हिंसक कहे जाने का कर रहे विरोध
- by Balram Yadu