मौर्यधवज सेन
नगरी/सिहावा,बेलरगांव।बालोद में देर शाम हुए भीषण सड़क हादसे में एक बच्चे सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत होने की खबर आ रही है । वहीं तीन,चार लोगों की घायल होने की खबर है। हादसा गुरूर थाना इलाके के धमतरी से कांकेर नेशनल हाईवे मार्ग पर जगतरा के पास की बताई जा रही है।
इधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिये धमतरी अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है की ये हादसा देर शाम की है जहाँ जगतरा के पास दो स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गयी।जिससे वाहन चालक और एक बच्चे की मौत हो गयी। जबकि कुछ लोगों की गंभीर रूप से घायल होने की खबर है।


कार में सवार सभी लोग कहाँ जा रहे थे और कहाँ के रहने वाले है। फिरहाल अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी। वहीं मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।