Balod: निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन का आयोजन,गोबर के दिए जलाने सबसे ज्यादा जोड़े शामिल

Balod.बालोद जिले के गुरुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सनौद में निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन आयोजित हुआ जहां निषाद समाज द्वारा समाज में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले छात्र छात्राओं एवं नागरिकों का सम्मानित किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, विधायक संगीता सिन्हा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रेश हिरवानी सहित अन्य शामिल हुए।

गोबर के दिए और सबसे ज्यादा जोड़ों की महाआरती
निषाद समाज के वार्षिक अधिवेशन में संसदीय सचिव एवं निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में निषाद समाज के आराध्य देव भगवान श्री राम लक्ष्मण एवं माता जानकी की महाआरती गोबर के दीए से 5100 जोड़ों के साथ की गई। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया कि सबसे ज्यादा जोड़े इस महाआरती में शामिल हो हर तरफ जोड़े ही जोड़े नजर आ रहे थे। इसे मॉनिटरिंग करने के लिए दिल्ली से टीम भी आई हुई थी। विधायक कुंवर निषाद ने बताया कि हमने कुछ अलग करने का सोचा था और वह आज सफल हुआ

समाज के लिए प्रतिबद्ध सरकार
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निषाद समाज के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है यहां पर मछुआ बोर्ड का गठन किया गया है सभी जगह भवनों का निर्माण किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात समाज के लिए मछली पकड़ने वालों के लिए विशेष नीति बनाई गई है इससे समाज का विकास कहीं ना कहीं देखने को मिल रहा है।  

कांग्रेस का हाथ निषाद के साथ
छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि आज निषाद समाज प्रगतिशील समाज है कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने एक पहल की थी जिसमें फिशरमैन कांग्रेस का गठन करने की बात हुई और यह स्थिति में भी आया जिसके बाद हमने निषाद समाज को आगे बढ़ाने प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्य करना शुरू किया और आज इन सब की बदौलत इस समाज से एक विधायक भी हैं