बालोद पुलिस ने “ऑपरेशन तलाश” चलाकर 01 माह में ही 126 गुम इंसानों को उनके परिजनों से मिलवाया जिसमें 97 महिलाएं व 29 पुरुष शामिल



बालोद। जून माह में बालोद पुलिस द्वारा गुम इंसान दस्तयाब हेतु  विशेष अभियान “ऑपरेशन तलाश” चलाया गया।।परिवारजनो ने गुम सदस्य के वापसी पर बालोद पुलिस को किए धन्यवाद ज्ञापित। ज्यादातर लोगों को राज्य के भीतर से और अन्य राज्यों से भी बरामद किया गया। दिनांक 01.06.2025 से दिनांक 30.06.2025 तक पुलिस अधीक्षक बालोद श्री योगेश कुमार पटेल के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में बालोद पुलिस के समस्त थाना चौकियों द्वारा “ऑपरेशन तलाश” के तहत जिले के गुम हुए इंसानों का पता तलाश कर राज्य अंतर्गत एवं दीगर राज्यों से बरामद कर उनके परिवारजन को सुपुर्द किया गया।

माह जून के भीतर बालोद पुलिस द्वारा लगातार सक्रिय रहकर इस तलाश  ऑपरेशन के जरिए 126 लोगों को तलाश करने में बालोद पुलिस को सफलता मिली है। लंबित गुम इंसानो की दस्तयाब हेतु बालोद पुलिस द्वारा लागतार प्रयास किया जा रहा है, और आगे भी अभियान जारी रहेगा।

बालोद पुलिस द्वारा गुम इंसान के मामलों में अब तक कुल 126 लोगों को राज्य के अंदर एवं बाहर से  सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा चुके हैं। जिसमें 97 महिलाएं  हैं व 29 पुरुष हैं ।

गुमशुदगी के कारण में ज्यादातर मामले प्रेम प्रसंग के हैं एवं पारिवारिक विवाद तथा कुछ मामले में मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति हैं। गुम सदस्य को वापस मिलकर परिवारजन के चेहरे पर झलकी खुशियां उनके द्वारा बालोद पुलिस को आभार व्यक्त किया गया।