रूपेश वर्मा
बलौदा बाजार

बलौदा बाजार जिले में युवक एवम युवती के एक ही फंदे से फांसी लगाने की घटना से क्षेत्र में हड़कम मच गया
है। फिलहाल अभी युवक की पहचान नहीं हो पाई है मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा हैं।
कोतवाली थाने के दशरमा गांव स्थित मुख्य मार्ग पर फंदे पर लटकती मिली लाश…
जानकारी के मुताबिक पास के ही इट भट्ठा में काम करने आए थे युवक- युवती
आसपास के परिजन और लोगो से पूछताछ कर रही कोतवाली थाने की पुलिस।