बलौदाबाजार : श्री गुरुजी सेवा समिति  ने की प्याऊ घर की व्यवस्था,शहर के गार्डन चौक में लगाया गया प्याऊ घर

बलौदाबाजार । नर सेवा ही नारायण सेवा है और पर्यावरण की रक्षा हमारा कर्तव्य है इसी धेय्य के साथ बलौदा बाजार जिले में काम करने वाली श्री गुरुजी सेवा समिति द्वारा लगातार बढ़ती भीषण गर्मी में बलौदाबाजार नगर के गार्डन चौक और बस स्टैंड में लोगों के प्यास बुझाने के लिए प्याऊ घर की शुरुवात किया गया। इसके साथ ही भीषण गर्मी में पक्षियों को पानी पिलाने के लिए लोगो निः शुल्क मिट्टी के बर्तन बॉंटकर पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। इस अवशर पर समिति के अध्यक्ष खोडस राम कश्यप उपाध्यक्ष राजनारायण केशरवानी सचीव शालीन साहू सह सचीव रघुनंदन बघमार, शिवशंकर अग्रवाल, नुतन सेन, रूद्र चन्द्रवंशी, माखन लाल वर्मा,सुशील सराफ, संतोष चक्रधारी, नारायण चन्द्राकर, अविनाश मिश्रा आदि उपस्थित रहें।