बैंक शाखा झीट के ATM का शुभारंभ ,जनपद अध्यक्ष रामबाई सिन्हा जनपद सदस्य अंशु रजक ने किया शुभारम्भ

पाटन । आज ग्राम झीट ज़िला सहकारी बैंक शाखा द्वारा निर्मित ATM का शुभारम्भ पाटन के दैमार में माननीय भूपेश बघेल जी के द्वारा शुभारम्भ किया गया था जिसका आज जनपद अध्यक्ष रामबाई गजानंद सिन्हा जी जनपद सदस्य तुलसी अंशु रजक जी सरपंच शशि कला सिन्हा बैंक के शाखा प्रबंधक योगेश साहू जी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया

जनपद सदस्य अंशु रजक जी ने ज़िला सहकारी बैंक का शुभारम्भ में किसानो की मेंन समस्याओं को माननीय श्री भूपेश बघेल जी को अवगत कराया जिसमें मुख्यमंत्री जनपद सदस्य अंशु रजक के माँगो को तत्काल घोषणा किया जो आज बन कर तैयार हो गया किसानो में हर्ष का माहोल किसानो ने एक दूसरे को जनपद अध्यक्ष रामबाई गजानंद सिन्हा अंशु रजक मिठाई खिलाकर भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।।