बालोद । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. दुर्ग के अध्यक्ष राजेन्द्र साहू ने 12 दिसंबर को बालोद जिले के बैंक शाखा पलारी का निरीक्षण किया एवं बैंकिंग लेन-देन से संबंधित जानकारी ली। अमानत एवं ऋणों की समीक्षा करते हुए ऋण वितरण में वृद्धि करने, अमानत के संबंध में खातेदारों शाखा के की संख्या बढ़ाने तथा कृषि ऋण के अलावा गैर कृषि ऋणों का अधिक से अधिक वितरण करने श्री देवधर भूआर्य शाखा प्रबंधक को निर्देशित किया। शाखा निरीक्षण के दौरान अमानतदारों एवं कृषकों से उपलब्ध सुविधा, बैंकिंग व्यवहार तथा छ.ग. शासन की योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। बैंक के मुखिया को अपने समक्ष पाकर वे सभी खुशी जाहिर करते हुए धान खरीदी, भुगतान प्रक्रिया तथा गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजनाओं के लिए छ. ग. सरकार की जनकल्याण कार्यो की सराहना की। किसानो द्वारा पलारी की बैंकिंग सुविधाओं से संतुष्टि व्यक्त की गई।

- December 12, 2022