
पाटन । दिनांक 14 दिसंबर को राजेन्द्र साहू ने आज कुम्हली और सिर्री समिति एवं धान उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण किया उन्होने धान उठाव की स्थिति को देखा बोरिद में जारी डी.ओ. में मिलर्स द्वारा धान उठाव नहीं करने पर विपणन अधिकारी से बात की। किसानों से बात की और पूछा कि धान बेचने और भुगतान में कोई परेशानी तो नहीं हो रही है किसानों ने खरीदी प्रक्रिया से संतुष्टि बताई उन्होने किसानों से 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के सफलतम चार वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जाने वाले छत्तीसगढ़ गौरव दिवस में बढ़चढ़ कर भाग लेने आव्हान किया।