जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण मनाएगा मजदूर दिवस पर बोरे बासी तिहार, पूर्व मुख्य मंत्री भूपेश बघेल भी होंगे शामिल


दुर्ग।  मजदूर दिवस के अवसर पर बोरे बासी तिहार आयोजन जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग द्वारा रखा गया है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश ठाकुर जी ने बताया की इस कार्यक्रम पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल जी के उपस्थित पर बोरे बासी तिहार का कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे राजीव भवन दुर्ग में किया जाएगा। विदित छत्तीसगढ़ की सरकार छत्तीसगढ़ी संस्कृतिक सभ्यता एवं खानपान की उचित स्थान एवं सम्मान दिलाने का कार्य किया गया है वह जिनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अपनी ऊंचाई प्राप्त की जिन्होंने मजदूर सम्मान पर बोरे बासी तिहार प्रारंभ किया। इसी प्रकार इस वर्ष भी मजदूरों के सम्मान हेतु बोरे बासी तिहार का कार्यक्रम रखा गया है।