सीने में देशभक्ति की जज्बा लिए प्रशिक्षण लेकर तैयार हो रहे हैं बस्तर फाइटर

आशीष दास

कोंडागांव/बोरगांव । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर संभाग के वनांचल क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों में स्थानीय युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर सहित क्षेत्र में सकारात्मक योगदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बस्तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई। इन स्वीकृत नवीन पदों में बस्तर, दन्तेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं कोण्डागांव जिले में बस्तर फाईटर आरक्षक के कुल 2100 पद स्वीकृत किए गए थे जिसमें स्थानीय युवाएं बस्तर फाइटर जवान चयनित होकर विभिन्न पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में देश सेवा के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं बोरगांव पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में भी जवान प्रशिक्षण प्राप्त कर देश की सेवा और मातृभूमि की रक्षा के लिए तैयार हो रहे हैं।

स्थानीय युवाओं की भर्ती से बोली और भौगोलिक चुनौती होगी आसान_ उल्लेखनीय है कि अंदरूनी वनांचल क्षेत्र में रूबरू होने के दौरान बल सदस्यों को स्थानीय बोली की जानकारी नही होने से अनेक प्रकार की व्यावहारिक कठिनाई एवं चुनौतियों का सामना करना पड़ता था। बस्तर फाईटर आरक्षक भर्ती में जिले के स्थानीय युवाओं की भर्ती होने के साथ-साथ क्षेत्र की बोली और क्षेत्रीय भौगोलिक स्थिति के जानकार अभ्यर्थियों के चयन होने पर भाषा की चुनौती को दूर करने के साथ-साथ स्थानीय जनता एवं पुलिस के संबंध को और भी मजबूती मिलेगी।

प्रशिक्षण देकर जवानों को नक्सलवाद, आतंकवाद व उग्रवाद से निपटने के लिए किया जाएगा तैनात_ प्रशिक्षण केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस्तर फाइटर्स बल की भूमिका बहुमुखी रहेगी। बल को कमोबेस विविध प्रकार के कार्य जिसमें राज्‍यों को कानून और व्‍यवस्‍था बनाएं रखने में सहायता प्रदान करना, स्‍थैतिक गार्ड डयूटी के साथ साथ अतिसंवेदनशील क्षेत्रों और अति विशिष्‍ट व्‍यक्तियों की सुरक्षा तथा नक्सलवाद, आतंकवाद व उग्रवाद से निपटने के लिए तैनात किया जाएगा। बल के लगातार मुवमेंट करने और निरंतर बदलने वाली जिम्‍मेदारियों का निर्वहन करने के लिए इसको बहुत उच्‍च स्‍तरीय प्रशिक्षण देना आवश्‍यक है। यह प्रशिक्षण – बुनियादी प्रशिक्षण और प्रशिक्षण संबंधी विशिष्‍ट कोर्स के रूप में प्रदान किया जा रहा हैं।

जवानों ने मुख्यमंत्री का प्रकट किया आभार– प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बस्तर फाइटर्स के जवान संजय मोर्य, तिलक बिसई, मयंक निर्मलकर, सामदेव कश्यप, कमल बोडले, दुर्गेश सिंह ठाकुर सहित अन्य जवानों ने कहा कि उनमें से बस्तर फाइटर्स के कई जवान एनसीसी व नगर सैनिक, सहित अन्य क्षेत्र पर भी रहे। उनमें वहीं से वर्दी पहनने की ललक पैदा हुई और कई बार सेना भर्ती में जाकर भी इनका सिलेक्शन नहीं हुआ। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और देश भक्ति की जज्बा और वर्दी पहनने की ललक लेकर बस्तर फाइटर में भर्ती हुए। सभी जवानों ने एक ही स्वर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बस्तर फाइटर के नवीन पदो की स्वीकृति देकर बस्तर के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ देश सेवा करने का मौका दिया।