बठेना समिति अध्यक्ष दिलीप बंछोर ने पदभार किया ग्रहण, किसानों के साथ पहुंचे समिति कार्यालय

पाटन । सेवा सहकारी समिति बठेना के नियुक्त अध्यक्ष दिलीप बंछोर ने कार्यालय में जाकर पदभार ग्रहण कर लिया है। वे किसानों के साथ समिति पहुंचे ओर कार्यभार ग्रहण किया। पूर्व समिति अध्यक्ष कृष्णा वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इस अवसर पर समिति प्रबंधक अजय राजपूत, बेनीराम वर्मा, सोहन नायक, मदन लाल, सेवक राम, लीलाधार वर्मा, महेंद्र वर्मा, मनोज वर्मा, अशोक सपहा, भीष्म धीवर सहित कृषक मौजूद थे।