पाटन ।माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 7 मई को परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। इसमें बठेना हाइ स्कूल स्कूल की मेधावी छात्र तृप्ति मांडले 600 में से 540 अंक प्राप्त करते हुए नगर का नाम रोशन किया है। कृष्ण कुमार मांडले और श्रीमती झामीन मांडले की पुत्री को सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त हुई है। उसके प्राप्तांक का प्रतिशत 90% है।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य हरीशचंद्र ने इन सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं।

- May 8, 2025
बठेना हाइ स्कूल की छात्रा तृप्ति मांडले ने 10 वी बोर्ड की परीक्षा में किया टॉप
- by Ruchi Verma