09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक मनाया जायेगा स्वतंत्रता सप्ताह,कुनकुरी, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से अभियान में शामिल होने की अपील
जशपुर।स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आज से हर घर तिरंगा अभियान शुरू हो गया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक पूरे देश में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना को मजबूत करना है। वही छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक ष्हर घर तिरंगाष् कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।


इस क्रम में आज नगर पंचायत कुनकुरी, पत्थलगांव, कोतबा, बगीचा में कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार के निर्देशानुसार सीएमओ प्रवीण कुमार उपाध्याय के द्वारा कार्यालय नगर पंचायत कुनकुरी से डुगडुगिया चौक होते हुए शहर के विभिन्न क्षेत्र के लिए तिरंगा यात्रा की शुरुआत की गई स उक्त कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिक सुनील अग्रवाल, राजकुमार सिंह, ताराचंद यादव, धनीराम भगत, नगर पंचायत कुनकुरी के समस्त कर्मचारी एवं अन्य नागरिक उपस्थित होकर तिरंगे के सम्मान में यात्रा की शुरूआत की गईस इसके अंतर्गत सीएमओ प्रवीण कुमार उपाध्याय द्वारा समस्त नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए अपील किया गया
ताकि आमजन में देश भक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में भी वृद्धि हो। मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा बताया गया कि शासन के निर्देशानुसार 9 अगस्त से 15 अगस्त तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की गई है।
