माकड़ी। माकड़ी के लुभा जंगल में चार लोग फुटु निकालने के लिए सुबह 10:00 बजे के करीबन जंगल में गए हुए थे। और जंगल में भिंभोरा के आसपास फुटु देख रहे थे । जिसमें दो लोग अलग जगह पर थे, और दो लोग अलग जगह पर थे तभी अचानक दो लोगों पर भालू ने हमला कर दिया जिससे वह काफी डर गए।
तभी वहां पर जो दो लोग थे वह भी वहां पर आए और उन्होंने उन्हें बचाया अगर वह नहीं होते तो शायद भालू उनको नहीं छोड़ता जिसमें से एक व्यक्ति बालनाथ पिता अकालू जाति गोंड ग्राम लुभा के हाथ में दूसरे व्यक्ति सुबोध पिता लूदुराम जाति गोंड के घुटने एवं जांघ में चोंटे आई हैं। उसके तुरंत बाद उनको लुभा अस्पताल लाया गया।

लाने के बाद वन कर्मचारी नाकेदार को सूचना दी गई सूचना मिलते ही वन कर्मचारी वहां पर पहुंचे और उन्होंने उनसे जानकारी ली और प्रतिवेदन तैयार किया और डिवीजन भेजा गया।
तथा सूचना मिलते ही लुभा अस्पताल में वन प्रशिक्षु (आईएफएस) परिक्षेत्र अधिकारी माकड़ी घायलों को देखने पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना एवं घटना की पूरी जानकारी ली।
