जैत खाम का हुआ सौंदर्यीकरण, बाबा गुरुघासी दास जी की उतारी गई मंगल आरती, सांकरा में जनप्रतिनिधियों ने की पूजा अर्चना

सांकरा सरपंच रवि सिंगौर और पंचगण के प्रयास से परमपूज्य गुरुघासी दास बाबा के प्रतीक जैतखाम के सौंदरीकरण के अंतर्गत मार्बल रेलिंग का कार्य पूर्ण हुआ।
जिसके उपरांत जनप्रतिनिधिओ ने मंगल आरती के साथ पूजा अर्चना किया। सरपंच रवि सिंगौर ने अपने उद्बोधन मे कहा की सत्य और अहिंसा के प्रतीक परमपूज्य बाबा गुरुघासी जी ने मानव समाज के कल्याण के अनको कार्य और उपदेश दिए जिसमे हम सब चलकर अपने जीवन को सार्थक कर सकते है। इस अवसर उपसरपंच रामशरण बंधे पंचगण ,संजय सिंगौर, वीरेन्द्र यदू, अंजू,बंजारे , शुभम जांगड़े , महेन्द्र पारधी,दिलेश्वरी तुरकाने ,श्यामू बंजारे ,सविता गायकवाड़,झामीन ध्रुव,कविता सिंगौर , ईश्वरीबाई सिंगौर,हेमा यादव ,सम्पति सिंगौर,पिंकी वैष्णव सहित यशवंत जांगड़े नरेंद्र गायकवाड़ जी, संजय कौशले,अमित बंजारे,भानू कोसले, मनोज बंधे, रमेश बंधे, भगवती बंजारे, बिरझु,अनिल बंजारे,जानू कोसले,धन्नू, मनवा , कामता सिंगौर,अलोक पेंटर छन्नू डहरिया सहित अन्य ग्रामीण जन मौजूद रहे।