मैकल श्रेणी में ठंड भरी सूर्योदय का खूबसूरत नजारा

राजकुमार सिंह ठाकुर

पंडरिया । मैकल श्रेणी में ठंड भरी सूर्योदय का नजारा।पिछले दिनों आसमान में छाए बादल छंट गए हैं।जिससे सोमवार की सुबह ठंडी रही।ठंड बढ़ने से वनांचल में लोग अलाव का सहारा लेने लगे हैं।वहीं दोपहिया चालक जैकेट में नजर आने लगे।इस वर्ष क्षेत्र में बरसात भी अच्छी हुई है।जिसके चलते अधिक ठंड पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।