मताधिकार का प्रयोग कर देश के विकास में सहभागी बनें: कलेक्टर सोनी

आशीष दास

कोण्डागांव । हमारे देश में 18 वर्ष की आयु जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव है जब युवा 18 वर्ष पूरा कर स्वयं के लिए नई दिशा करते हैं।  युवाओं को उक्त आयु में मतदान करने का अधिकार मिल जाता है। इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित होने का अवसर सुलभ होता है। इसे मद्देनजर रखते हुए युवा मतदाता जागरूक मतदाता बनें और हरेक निर्वाचन में मतदान कर लोकतांत्रिक देश के विकास में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने स्थानीय शासकीय गुंडाधूर स्नात्तकोतर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित अंर्तमहाविद्यालयीन क्विज एवं भाषण स्पर्धा के समापन अवसर पर जिले के महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कही। उन्होने इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता पर केन्द्रीत बनायी गयी आकर्षक रंगोली का भी अवलोकन कर प्रतिभागियों को बधाई दी।कलेक्टर सोनी ने छात्र-छात्राओं को मतदाता जागरूकता के लिए व्यापक योगदान देने की समझाईश देते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर स्वयं का नाम मतदाता सूची में जुड़वायें और अपने गांव, क्षेत्र के मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में नाम शामिल करवाने सहित हरेक निर्वाचन में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। ग्रामीण ईलाकों में यह संदेश युवाओं से पहुंचे तो उसे मतदाता अधिक ध्यान देते हैं अतएव युवा इस ओर अवेयरनेस एम्बेसडर की भूमिका निभायें। जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप कोर कमेटी प्रेम प्रकाश शर्मा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव तथा लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर निर्वाचक नामावली का पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानान्तरित मतदाताओं के नाम विलोपन करने सहित निर्वाचक नामावली में नाम, पता, लिंग ईत्यादि सुधार करने की कार्यवाही की जा रही है। इस दिशा में युवा मतदाता आम लोगों को जानकारी देकर अहम योगदान निभा सकते हैं। आरंभ में स्वागत उद्बोधन दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 सीआर पटेल ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के 6 महाविद्यालयों के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। जिसके तहत क्विज, भाषण एवं रंगोली स्पर्धा सम्मिलित है। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना और नेशनल केडेट कोर के कैडेटों ने सम्बन्धित कॉलेज स्थलों पर मतदाता जागरूकता कैम्पेन में मतदाताओं को निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने सहित निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से मताधिकार करने सम्बन्धी जानकारी देकर उन्हे जागरूक किया। इस रंगोली स्पर्धा के विजयी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इस मौके पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा ठाकुर सहित जिले के सभी कॉलेजों के प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।