भाजपा के सम्मेलन से पहले  पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की ट्वीट ने मचा दी खलबली,  मुख्यमंत्री भूपेश को भाजपा के सम्मेलन का आमंत्रण दिया, देखिए क्या लिखा है ट्वीट में


पाटन। पाटन के सेलूद में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करने सेलूद आ रहे है। वही भाजपा का सम्मेलन भी सेलूद में है। सम्मेलन में आने से पहले पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर की एक ट्वीट ने खलबली मचा दी है। उन्होंने लिखा है है मुख्यमंत्री जी मैं सेलूद आ रहा है। भाजपा के सम्मेलन में आप भी सादर आमंत्रित है। पढ़िए ये ट्वीट