मुख्यमंत्री का डोंगरगांव नगर आगमन से पहले भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने भरी हुंकार

केशव साहू

➡️ जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी ने cm को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी,भूपेश सरकार में लगतार हो रही अपराध पर फूटी युवा मोर्चा के गुस्सा

➡️ छत्तीसगढ़ में पूर्णतः शराब बंदी करने और अपने घोषणा पत्र में किये वादे को निभाने सरकार को घेरेगी भाजयुमो

➡️ हिन्दू धर्म के खिलाफ लगातार हो रही टिप्पणी का विरोध करेगी डोंगरगांव भाजयुमो

➡️ महतारी हुंकार रैली के माध्यम से भूपेश सरकार को घेरने की तैयारी में भाजपा

➡️ प्रधानमंत्री आवास योजना को पुनः शुरू करवाने भाजयुमो करेगी भूपेश का विरोध