सगाई से पहले युवती ने अपने प्रेमी के साथ जहर खाकर की आत्महत्या, दोनो एक ही गांव के थे,


नईदुनिया न्यूज, कांकेर : प्रेमिका की सगाई से एक दिन पहले प्रेमी जोड़े ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। संग जीने व मरने की कसम खाने वाले प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे की जुदाई बर्दाश्त ना कर पाने के चलते मर जाना ही अंतिम रास्ता चुना।
मामला कोयलीबेड़ा थानांतर्गत ग्राम गुड़ाबेड़ा का है। जहां युवती की सगाई 17 जून को किसी अन्य युवक के साथ होने वाली थी। 20 वर्षीय युवती का प्रेम संबंध पहले से ही गांव व एक ही मोहल्ले में रहने वाले युवक सोनू कोमरा 20 वर्ष के साथ था। ये दोनों गुड़ाबेड़ा के पटेलपारा के रहने वाले थे। शांति दर्रो जिसका ग्राम गुड़ाबेड़ा के ही सोनू कोमरा से एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 16 जून को गांव के रामदेव पोया ने आकर बताया कि युवती और सोनूराम खेत में बेहोशी की हालत में पड़े हैं। उपचार दौरान युवती की मौत हो गई। इस दौरान युवक सोनूराम की भी मौत हो गई। मृतिका का 17 जून को गांव में सगाई होने वाली थी। दोनों ने सगाई के एक दिन पहले जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।