जिला दुर्ग- गर्मी खत्म होते ही एक बार फिर से समग्र शिक्षा एवं आह्वान की टीम ने समुदाय में जाकर पढ़ने लिखने एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को जोड़े रखने, शिविर का आयोजन शुरू कर दिया है।
आगामी शैक्षणिक सत्र शुरू होने वाले है। ऐसे में समुदाय में संपर्क कर पालको को जागरूक करना, बच्चों के साथ पढ़ने लिखने के कौशलों का विकास,के साथ विभिन्न गतिविधि आयोजित की जा रही है। जिसमें धागा पेंटिंग,नाटक अभिनय, पत्तियों से चित्रकारी, स्वतंत्र खेल शामिल है। इस दौरान बच्चों के पालकों से शाला में नामांकन कराने और नियमित शाला भेजने हेतु जिम्मेदारी भी दी जा रही है।
बालवाड़ी कार्यक्रम- नई शिक्षा नीति के तहत 5 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ शिक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संयुक्त रूप से 2 घंटे भाषा और गणित के कौशलों के विकास के साथ, विकास के विभिन्न आयामो के विकास के लिए कार्य करते है। शासन इस उम्र के बच्चों के लिए सहायक शिक्षण सामग्री, फर्नीचर,झूला के साथ सतत प्रशिक्षण भी प्रदान करता है। इस कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन में आह्वान ट्रस्ट भी जिले में अकादमिक मदद कर रही है।
बालवाड़ी कार्यक्रम को बेहतर करने जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, जिला समन्वयक सुरेंद्र पांडेय एवं आह्वान के जिला समन्वयक प्रदीप शर्मा एवं तुषार साहू कार्यरत है।

- June 24, 2024