लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले भाजपा के खाते में आई एक सीट, सूरत से मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित

सूरत।लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खाते में एक सीट आ गई है। दरअसल, गुजरात की सूरत लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। एक अधिकारी के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार का नामांकन रद्द होने और अन्य सभी प्रत्याशियों के अपने नामांकन वापस लेने के बाद ऐसे समीकरण बने हैं। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन आठ उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया।

इससे पहले भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि सूरत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहला कमल भेंट किया है। मैं सूरत लोकसभा सीट से अपने उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित होने पर बधाई देता हूं।

मुकेश दलाल ने कही यह बात
सूरत लोकसभा सीट से निर्विरोध निर्वाचित होने पर भाजपा के मुकेश दलाल ने कहा कि आज मुझे निर्विवादित विजयी घोषित किया गया है तो गुजरात और देश में पहला कमल खिला है। मैं मुझ पर विश्वास दिखाने के लिए पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्य के सीएम और राज्य भाजपा प्रमुख को धन्यवाद देता हूं। यह पूर्ण बहुमत सरकार के गठन की दिशा में पहला कदम है।

उन्होंने कहा कि हम विकसित भारत के लिए मत मांग रहे थे, प्रधानमंत्री मोदी के काम पर मत मांग रहे थे। आज देश में पहला कमल खिला है। कांग्रेस का फॉर्म खारिज हो गया और बाकी जो उम्मीदवार थे, उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत की कल्पना का साथ देकर अपना फॉर्म वापस ले लिया।