पक्षी प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा बेलौदी वेटलैंड कॉम्प्लेक्स…….पाटन पहुंचे जैवविविधता बोर्ड के सचिव अरुण पांडे,दिए आवश्यक दिशा निर्देश

राजू वर्मा

पाटन। राज्य जैवविविधता बोर्ड के द्वारा पक्षी पर्यटन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अनेक कार्य किए जा रहे हैं पिछले वर्ष जहां गिधवा परसदा में पक्षी महोत्सव का आयोजन कर वहा पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जा रहा है उसी तरह से पाटन क्षेत्र के बेलौदी आद्रभूमि समूह को पक्षी विहार के रूप में विकसित किया जा रहा है।

पाटन क्षेत्र के बेलौदी अचानकपुर सांतरा और चीचा ये अद्भुत स्थान प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण अपनी जैव विविधता के कारण किसी स्वर्ग से कम नहीं है | कुछ इन्हीं कारणों की वजह से जैव विविधता बोर्ड, पक्षियों औऱ वेटलैंड को संरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है |

इसी तारतम्य में आज जैव विविधता बोर्ड के मेंबर सेक्रेटरी अरुण पांडे पाटन पहुंचे और चारों बांध का निरीक्षण कर वन विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वेटलैंड में पर्यटकों के लिए पक्षियों की मनमोहन चित्रकारी और पक्षी दर्शन के लिए प्लेटफार्म और पक्षियों के लिए टापू बनाने के निर्देश दिया साथ ही चीचा में एक बर्ड जागरकता सेंटर या पर्यटकों को पिकप करने के लिए एक भवन बनाने की बात कही और भवन के लिए स्थल का निरीक्षण भी किया।
उन्होंने कहा कि सर्दियों में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षी यहां आते हैं जिन्हे देखने दूर दूर से लोग यहाँ आते हैं पर्यटकों के लिए इसी सर्दियों तक वेटलैंड को आकर्षक बनाया जाएगा साथ ही सभी गांव के युवाओं को पक्षी गाइड के रूप में तैयार कर एक प्रकार से ईको टूरिज्म डेवलप करने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर वन विभाग के दुर्ग सीसीएफ बीपी सिंह डीएफओ शशि कुमार एसडीओ मोना महेश्वरी , चीचा बीएमसी अध्यक्ष पंकज चंद्राकर वाइल्ड लाईफ फोटोग्राफर राजू वर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।