बेलहारी के उपसरपंच मनीष चंद्राकर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल, परिवार के साथ जा रहे थे, बस ने कार को मारी टक्कर

पाटन। महासमुंद क्षेत्र में शुक्रवार को हुए एक सड़क दुर्घटना में पाटन क्षेत्र के युवा पत्रकार मनीष चंद्राकर गंभीर रूप से घायल हो गए,उन्हें एम्बुलेंस से महासमुंद स्थित महानदी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में उपचारार्थ भर्ती कराया गया,अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक उन्हें सिर एवं शरीर के बाहरी हिस्से में चोट लगने के चलते एहतियातन गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है,हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है ! जानकारी के मुताबिक बेल्हारी पाटन निवासी मनीष अपने परिवार सहित महासमुंद में पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे जहां पत्नी और बच्चे को कुर्मीपारा में छोड़ने के बाद एक अन्य रिश्तेदार से मिलने खम्हरिया गए थे,जहां से वापस महासमुंद आते समय डूमरपाली मोड़ के पास अम्बे ट्रेवल्स की अनियंत्रित बस क्रमांक
सीजी 17 के आर 9519 ने उनकी रेनाल्ट ट्राइबर कार सीजी 11 बी ई 6372 को जोरदार ठोकर मारकर फरार हो गया,ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस और उनके रिश्तेदारों को देकर एम्बुलेंस बुलाया तब श्री चंद्राकर एवं उनके वाहन चालक रामेश्वर को अस्पताल रवाना किया गया ! मामले में खलारी थाना में बस चालक एवं वाहन मालिक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया,बताया गया कि श्री चंद्राकर एवं उनके वाहन चालक का महानदी अस्पताल में उपचार जारी है,शनिवार को आईसीयू से वार्ड शिफ्ट किये जाने की जानकारी है !