औसर में राशन लेने भटक रहे है हितग्राही, मार्च और अप्रैल का चांवल अभी तक नहीं मिला, फूड विभाग की लचर व्यवस्था


पाटन। फूड विभाग की लचर व्यवस्था के कारण राशन कार्ड वाले हितग्राहियों को चांवल नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि पिछले माह और इस माह का चांवल लेने गए तीन हितग्राहियों को दुकान बंद होने के कारण बैरंग लौटना पड़ा। जब सेल्समैन से फोन पर बात किए तो चावल नहीं है कहकर नहीं मिलेगा बोला गया यह जानकारी हितग्राहियों ने दी है।
औसर निवासी कौशल्या बंजार, पूर्णिमा बाई ,सागर बाई ने बताया कि मार्च माह में गया था तो चावल नहीं है करके नहीं दिया गया। अभी अप्रैल में दुकान गया था तब दुकान बंद था। जब दुकान संचालक से फोन पर बात किया तो फिर जवाब आया कि इस बार भी चांवल नहीं मिल पाएगा।