पंडरिया-छत्तीसगढ़ में 18 जून से सभी विद्यालय खुल जायेंगे, जिसके लिए शिक्षा सचिव ने शाला प्रवेश उत्सव मनाने हेतु सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को गाइड लाइन जारी किया है। जिसके सम्बन्ध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया जी पी बनर्जी ने सोमवार को स्वामी आत्मानंद विद्यालय में विकासखंड के समस्त संकुल प्राचार्य एवम संकुल समन्वयको का बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि 30 जून तक सभी विद्यालयों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा।जिसमे आसपास के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, एवम पालकों को विशेष रूप से निमंत्रित किया जाना है। साथ ही जिन स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं की कमी है।उसकी भी सूची तैयार कर उच्च कार्यालय भेजने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। किसी भी स्थिति में जीर्ण शीर्ण भवन में बच्चों को नही बैठना है।जो भवन मरम्मत योग्य है,उसका प्रस्ताव तैयार कर सूचीबद्ध किए जाने का भी निर्देश दिया गया है।वर्तमान में भारत सरकार की बहुत ही मत्त्वपूर्ण योजना एफएलएन का ऑनलाइन प्रशिक्षण के संबंध में बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी ने बताया की उक्त प्रशिक्षण 5 दिवसीय ऑनलाइन के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। विकासखंड के सभी प्रथमिक शाला के शिक्षको को इसे प्राप्त करना अनिवार्य है।इसके पश्चात कक्षा 1 से 03 तक पढ़ाने वाले शिक्षक ऑफलाइन के माध्यम से अलग अलग चरणों में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।गत दिनों में डाइट महाराजपुर में भी इसी तरह से विकासखंड के 9 शिक्षको को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिसके पश्चात वो ही मास्टर ट्रेनर आगे का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। बता दे की राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में भी विकासखंड के शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया है।उक्त बैठक में बीआरपी विनोद गोस्वामी, शिव कुमार बंजारे, लक्ष्मण बांधेकर, मोहन शर्मा, भागीरथी चंद्राकर, उत्तम लायल, देवलाल साहू, काशी गोयल, सुरेंद्र नेताम मास्टर ट्रेनर के रुप में उपस्थित रहे।

- June 4, 2024