पंडरिया-शासन द्वारा ग्राम के लोगों व कर्मचारियों द्वारा अपने जन्मदिन या अन्य अवसरों पर नेवता भोज कराने परित्साहित किया जा रहा है जिससे समाज मे समरसता व सामाजिकता म विकास हो तथा विद्यालय में समाज की भागीदारी हो सके।इसी के परिपालन में ब्लाक के विभन्न स्कूलों में नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार को पंडरिया विकास खंड शिक्षा अधिकारी जीपी बनर्जी ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में पंडरिया नगरपालिका के सभी स्कूलों के बच्चों व विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को नेवता भोज कराया।

उन्होंने सभी बच्चों व शिक्षकों को खीर,पूड़ी,चांवल,दाल सब्जी व अन्य सामग्री नेवता भोज के दौरान खिलाया।इससे पूर्व उन्होंने बच्चों से मुलाकात की तथा बच्चों से चर्चा कर विभिन्न जानकारियां ली।साथ ही शिक्षकों व बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाया।श्री बनर्जी का जन्मदिन 27 अप्रेल को था,लेकिन चुनाव होने तथा बच्चों के अवकाश होने के कारण मंगलवार को नेवता भोज का आयोजन किया गया।इस अवसर पर उन्होंने नेवता भोज के लिए सभी शिक्षकों को विभिन्न अवसरों पर विद्यालय में नेवता भोज कराने की अपील की।उन्होंने समाज के प्रमुख लोगों को भी इस आयोजन में सहभागिता निभाने तथा विद्यालय से जुड़ने की बात कही।इस दौरान संकुल के सभी शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित थे।
