असोगा पहुंचे बीईओ जगदल्ले, स्कूल का किया निरीक्षण

पाटन।10 अगस्त को विकासखंड शिक्षा अधिकारी पाटन टी आर जगदल्ले ने शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला खर्रा संकुल केंद्र तेली गुंडरा,शासकीय प्राथमिक एवम माध्यमिक शाला असोगा का निरीक्षण किया किया ।निरीक्षण के दौरान कक्षा में बच्चो के शैक्षणिक स्तर को देखने कक्षा अध्यापन कार्य कर बच्चो की स्तर की जांच कर शिक्षको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,साथ में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की जांच किया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार बच्चो के आधारभूत भाषाई कौशल एवम गणितीय कौशल विकास की दक्षता हासिल करने शिक्षको को प्रेरित किया। शाला समय शिक्षको को नियमित कक्षा अध्यापन करने एवम योजना बनाकर न्यूनतम अधिगम स्तर तक बच्चो की दक्षता लाने के निर्देश दिए।